वजन ज्यादा होने पर कई लोग इसे कम करने की कोशिश भी करते हैं। इसके लिए वे अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने बढ़े हुए वजन के कारण चर्चा में रहे। इसमें बच्चे भी शामिल रहे हैं। ऐसे ही दुनिया के सबसे मोटे बच्चे का खिताब आर्या परमना (Arya Permana) को मिला। 14 साल के इस लड़के का वजन 2016 में 190 किलो के करीब था। उसने 4 साल में लगभग 107 किलो वजन किया अब उसका वजन 83 किलो है।

दुनिया के सबसे फैटी बच्चे आर्या परमना काफी फेमस हैं। उनको लगता था कि उनका वजन कभी कम नहीं होगा या मैं डाइट नहीं कर सकता, जिम नहीं जा सकता आदि। जबकि हकीकत यह है कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है।

वजन कम करने के लिए आर्या को काफी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन अब वह नॉर्मल लोगों की तरह फिटनेस लाइफ जी रहे हैं। आर्या ने गैस्ट्रिक बाइपास (Gastric Bypass), जिमिंग (Gyming) और डाइटिंग (Dieting) करके वजन कम किया है। आर्या का वजन कम करने में उनकी मदद फिटनेस ट्रेनर अदे रॉय (Ade Rai) ने की। वो इंटरनेशनल ट्रेनर हैं जिन्होंने इस नामुमकिन बात को आसान कर दिखाया।

Related News