Honeymoon Pics: प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने शेयर की हनीमून की Unseen तस्वीरें, यहां देखिए शानदार अंदाज
प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने शेयर की हनीमून की Unseen तस्वीरें, दीया मिर्जा इन थ्रोबैक तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वह यॉच पर बैठी हैं और इसकी राइडिंग का मजा ले रही हैं.
दिया मिर्जा के साथ उनके पति वैभव और सौतेली बेटी समायरा भी हैं और तीनो फोटो के लिए पोज दे रहे हैं.इन थ्रोबैक तस्वीरों के साथ दीया मिर्जा ने लिखा,"हम लोगों का सबसे यादगार और मैजिकल वक्त का एक थ्रोबैक."
दीया मिर्जा ने इसके अलावा दो वीडियो भी शेयर किय हैं. पहली वीडियो में याच के आगे चलने वाली मछली समुद्र के पानी में दिखाई दे रही हैं.जबकि दूसरी वीडियो में सूरज के अस्त के होने बाद लाली दिख रही है, जो समुद्र के एक कौने-से मिलते हुए दिखाई देता है.