मच्छरों से 100 प्रतिशत छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय, आजमा कर देखें
हम अक्सर मच्छरों की समस्या से परेशान रहते हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए हम बाजार से कोइल या फिर की स्प्रे खरीदते हैं जिनमे रासायनिक पदार्थ होते हैं। ये बेहद हानिकारक होते हैं इसलिए आज हम आपको मच्छरों को भगाने के तरीके बताने जा रहे हैं।
ये उपाय है कारगर
मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूँद नीम का तेल डालकर साथ में कपूर की दो टिक्की का घोल बना कर लालटेन जलाने से आपके कमरे में मच्छर नहीं फटकेंगे।
मच्छरों से छुटकारा पाने के अन्य घरेलू उपाय
1 कप पानी में एक चौथाई चम्मच (24 बूंदों) दालचीनी तेल को मिलाएँ। एक स्प्रे बोतल में घोल को डालें। अपनी त्वचा या कपड़े पर, अपने घर के आसपास और किसी भी अन्य जगह पर जहा आप मच्छरों को पाते है स्प्रे करें। इस से मच्छर भाग जाएंगे और आपको काट भी नहीं सकेंगे।
नीम्बू के उपाय
नीम्बू को काटकर उसके आधे भाग में एक दर्जन लौंग खोसकर अपने बिस्तर के पास रखिये। मच्छर आपको नहीं काटेंगे।
पेपरमिंट तेल
बाहर जाने से पहले, उजागर त्वचा पर सीधे पेपरमिंट ऑयल लागू करें। आप अपने कपड़ों पर भी थोड़ा सा तेल डाल सकते हैं। यह तरीका बाजार की क्रीम से भी ज्यादा प्रभावशाली है।
संतरे के छिलके से भगाएं मच्छर
संतरे के सूखे छिलकों को कोयले के साथ सुलगाने से मच्छर भाग जाते हैं।