हम में से बहुत से लोग दाद की समस्या से परेशान रहते हैं। दाद से इतनी आसानी से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। दाद बहुत ही जिद्दी प्रकृति का होता है और अगर समय पर उपचार नहीं किया गया तो यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

अपनी जगह बना कर फैलता रहता है और एक्जिमा जैसे खतरनाक रोगों को जन्म दे देता है। इसलिए सही समय पर इसका उपचार करवा लेना जरूरी है। आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिस से आप आसानी से दाद से छुटकारा पा सकते हैं। ये 100 प्रतिशत कारगर है।

आवश्यक सामग्री-पलाश के बीज, मुर्दाशंख, सफ़ेदा, कबीला, मैनशिल, माजु फ़ल।

ये सभी सामग्री आसानी से पंसारी की दूकान पर आपको मिल जायेंगी।

बनाने और प्रयोग विधि -ऊपर बताई गईं सभी वस्तुए सामान मात्रा में ले लें और फिर करन्ज के पत्तों का रस और निम्बु का रस, लेकर सारा दिन रखें। इसके बाद आपकी औषधि तैयार है । इन सब की गोली बनाकर सुखा ले और गुलाब जल के साथ घिस कर प्रभावित स्थान पर लगा ले। इसका प्रयोग सुबह शाम या दिन में तीन बार करें। ऐसा करने से पुराने से पुराना दाद सिर्फ 3 दिन में जड़ से ख़त्म हो जायेगा। एक बात का ध्यान रखना है कि दाद से प्रभावित स्थान पर किसी तरह का साबुन आदि न प्रयोग करें।

Related News