हर महिला का सपना होता है की उनकी स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग हो लेकिन गर्मी में स्किन सम्बंधित बहुत समस्या होती है , सबसे पहले गर्मी में गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्‍या बेहद आम है। लेकिन अब आप घर बैठे इस समस्या से निजात पा सकती है।

आप घर में तरबूज से तैयार किया गया डी-टैन फेस पैक आपकी त्‍वचा में लगा कर टैनिंग की समस्‍या से छुटकारा पा सकती है। चलिए हम आपको इसके फायदे और बनाने की आसान विधि बताते हैं-


फेस पैक सामग्री

1 छोटा चम्‍मच शहद
1 छोटा चम्‍मच तरबूज के बीज
1 बड़ा चम्‍मच तरबूज

विधि
सबसे पहले तरबूज से उसके बीज निकाल लें।
अब तरबूज के बीज को अच्‍छी तरह से पीस लें।
अब एक बाउल लें और उसमें तरबूज, तरबूज के बीज का पेस्‍ट और शहद मिक्‍स करें।
अब एक ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
20 मिनट बाद आप चेहरे को नॉर्मल वॉटर से वॉश कर लें।
यदि आप इस होममेड डी-टैन फेस पैक का इस्‍तेमाल हर 5 दिन में एक बार करेंगी तो आपको इसका अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।

Related News