होलिका दहन 28 मार्च रविवार को है, होलिका दहन को बेहद फायदेमंद और सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है, कई लोग सरसों का उबटन पूरे शरीर पर लगाकर इसकी मैल को होलिका की अग्नि में डालते हैं, इसके पीछे धारणा है कि ऐसा करने से शरीर के सभी रोग और परेशानियां होलिका की अग्नि में जलकर भस्म हो जाते हैं, आइए जानते हैं कि होलिका की अग्नि में किन चीजों की आहुति देनी चाहिए...

होलिका दहन में डालें ये चीजें:
1. नारियल
2. फूल, माला,
3. रोली, गुलाल
4.गुड़, कच्चा सूत
5. हल्दी, गेहूं की बालियां
6. उबटन आदि.

होलिका दहन कैसे करें
होलिका पूजा के पश्चात, पुनः जल अर्पित करें. मुहूर्त के अनुसार होलिका में स्वयं अथवा परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से अग्नि प्रज्जवलित कराए,इस आग में किसी भी फसल को सेंक लें और अगले दिन उसे सपरिवार ग्रहण करें। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार पर कोई बुरा साया नहीं पड़ता एवं साथ ही सदस्यों को रोगों से मुक्ति भी मिलती है।

Related News