जब भी किसी शारीरिक परेशानी होती है तो हम उसको खत्म करने के लिए दवाइयों का सहारा लेते है। लेकिन कई बार दवा लेने के बाद भी वो परेशानी सही नहीं होती है। आज हम आपको बताते है कि किसी बॉडी पोस्चर में आपको दवाई लेनी है ताकि आपके शरीर पर दवा का जल्दी असर हो।

एक शोध में खुलासा हुआ है कि जब आप बैठकर दवाई लेते है तो उसका असर कम होता है।वहीं अगर आप दाहिनी ओर झुकर दवाई ले तो उसका असर तेज हो जाता है। ये जानकारी जॉन्स हापकिंस विश्वविद्यालय में फ्लूड डायनामिक्स पढ़ रहे कंप्यूटर साइंटिस्ट रजत मित्तल ने दी है।

उन्होंने इसका परीक्षण कंप्यूटर मॉडल द्वारा मानव पेट का इस्तेमाल करके किया है। उन्होने परिक्षण के दौरान ये पाया कि सीधे बैठने की तुलना में दाहिनी ओर झुककर दवा लेने से दवा का असर दोगुना तेजी से होता है। दाहिनी ओर झुककर दवा लेने से ये पेट के सबसे गहरे हिस्से जाती है। यही कारण है कि दाईं ओर झुककर बैठने से दवा का अवशोषण तेजी होता है. ये हमारे खून में बहुत ही आसानी से मिल जाती है.

Related News