Health Care Tips: किडनी की बीमारी से जुड़े इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है डायलिसिस की समस्या
वर्तमान समय में किडनी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जब किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो जाती है तो उस व्यक्ति को डायलिसिस पर जाना पड़ता है। लेकिन एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि क्रॉनिक किडनी डिजीज के कई मरीज समय पर डायलिसिस नहीं करा पाते जिसकी वजह से उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ती रहती है और बाद में यह मौत का भी कारण बन जाती है। किडनी डिजीज क्वालिटी ऑफ़ लाइफ की स्टडी में जिन लोगों को शामिल किया गया था उन सभी लोगों को सीकेडी की समस्या थी।
* किडनी से जुड़ी बीमारियों का सबसे मुख्य कारण है बिगड़ता लाइफस्टाइल :
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार वर्तमान समय में किडनी से जुड़ी बीमारियों का सबसे मुख्य कारण बिगड़ता लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदतें है। वर्तमान समय में अधिकतर लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां हो रही है पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में क्रॉनिक किडनी से जुड़ी बीमारियां देखने को मिलती थी लेकिन वर्तमान समय में अब कम उम्र में ही लोग इसका शिकार होने लगे हैं।
किडनी से जुड़ी बीमारियों के लक्षण शुरुआत में ही हमारे शरीर में दिखाई देने लगते हैं लेकिन लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और इन पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से कई मामलों में किडनी इन्फेक्शन की वजह से हमारे ऑर्गन खराब होने लगते हैं और समय पर उनका इलाज न कराने की वजह से मरीज को डायलिसिस पर आना पड़ता है लेकिन कई मामले तो इतने बिगड़ जाते हैं कि डायलिसिस भी काम नहीं कर पाता और पीड़ित व्यक्ति को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ जाती है इसलिए किडनी को सुरक्षित रखने के लिए आपको इससे जुड़ी बीमारियों के लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए और उनका समय पर इलाज करवाना चाहिए।
* इस तरह करें किडनी से जुड़ी बीमारियों की पहचान :
1. यूरिन करते समय जलन महसूस होना।
2. किडनी से जुड़ी बीमारी होने पर बाथरूम करते समय पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होने लगता है।
3. हमारी यूरिन से एक अलग ही बदबू आने लगती है।
4. हमारी भूख में कमी आने लगती है।
5. सुबह उठते ही उल्टी आने जैसी समस्या होने लगती है।
6. किडनी से जुड़ी बीमारी होने पर व्यक्ति के यूरिन में ब्लड आने की समस्या भी हो सकती है।