डेंगू होने पर लोगों को कई प्रकार की समस्याएं होने लगती हैं. इसका इलाज समय पर कराना बहुत जरूरी है. लापरवाही करने से अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ जाती है. कुछ मामलों में मौत होने की आशंका भी रहती है. मानसून आने ही वाला है. बारिश के इस मौसम के दौरान डेंगू बुखार का खतरा काफी बढ़ जाता है. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कवलजीत सिंह बताते हैं कि मानसून के दौरान कई इलाकों में जलजमाव हो जाता है. इससे उस पानी में डेंगू का लार्वा पनपने लगता है. डेंगू का मच्छर लोगों को काटता है और इससे बुखार हो जाता है.डॉ. ने बताया कि पिछली बार दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में डेंगू के मामले काफी बढ़ गए थे। बच्चों और बुजुर्गों को इससे काफी खतरा हो सकता है. डेंगू की वजह से Dengue Haemorrhagic Fever भी हो सकता है. इस स्थिति में गंभीर पेट दर्द, मसूढ़ों से खून आना और सांस लेने में कठिनाई जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे डेंगू के दिखाई देने वाले लक्षण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में -

* डेंगू होने पर दिखाई देने वाले लक्षण :

1. तेज बुखार।

2. उल्टी आना और जी मिचलाना।

3. आंखों के पीछे दर्द की शिकायत।

4. ग्लैंड्स में सूजन आना।

5. मांसपेशियों में दर्द।

6.शरीर में लाल चकत्ते।

* डेंगू से बचाव के आसान तरीके :

1. घर के आसपान पानी जमा न होने दें।

2. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।

3. दो दिन से ज्यादा बुखार रहने पर डॉक्टर से सलाह लें।

4. डेंगू की आशंका होने पर सीबीसी टेस्ट कराएं।

5. पूरी बाजू के कपड़े पहने।

6. घर में कूलर और पौधों मे पानी को रोजाना बदलें।

7. शरीर को हाइट्रेट रखें।

Related News