शरीर के संवेदनशील अंगों में से एक है कान, आप सभी जानते ही होंगे कि कान में किसी भी तरह की समस्या होने पर बहुत दर्द होता है। बढ़ती उम्र के साथ लोगों में बहरेपन की समस्या आने लगती है। जिसके अलावा आज के समय में कान के मध्य या भीतरी भाग में सूजन और फोड़े या जानवरों के कान में जाने के कारण भी कई युवाओं या बच्चों को बहरापन हो सकता है। बहरेपन के कई कारण हो सकते हैं जिनमें रोगों के दुष्प्रभाव भी शामिल हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बहरेपन की समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

- सोंठ, गुड़ और घी खाने से सुनने में लाभ होता है और शाम की आवाज भी बंद हो जाती है।

- सरसों के तेल की 4-5 बूंदें कान में डालने से कम सुनाई देने की शिकायत दूर हो जाती है।

- दरअसल रोजाना एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच शहद दो बार पीना चाहिए, इससे सुनने की क्षमता बढ़ेगी।

- सरसों के तेल में थोड़े से धनिये के दाने डालकर पका लें और जब तेल आधा रह जाए तो इसे छानकर दो-दो बूंद कान में डालें. यह फायदेमंद होगा।

- अदरक के रस और शहद में थोड़ा सा नमक मिलाकर 2-4 बूंद कान में डालने से लाभ होगा.

- बहरेपन की स्थिति में रात को सोते समय नियमित रूप से दालचीनी का तेल कान में डालें।

- ताजा मूली का रस, सरसों का तेल और शहद बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह मिला लें. अब इसकी दो से चार बूंद दिन में चार बार कान में डालें।

- बहरापन होने पर तुलसी के पत्तों का रस कुछ दिनों तक नियमित रूप से निकालकर हल्का गर्म करके कान में डालना चाहिए।

- अखरोट या कड़वे बादाम के तेल की कुछ बूंदे कान में डालने से भी सुनने की क्षमता बढ़ती है।

Related News