Hand burned problem: किचन में काम करते समय जल गया है हाथ, तो इन नुस्खों से पाए राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। घरेलू महिलाओं का किचन में काम करते समय अक्सर हाथ जल जाता है जिस वजह से काफी जलन होती है साथी हाथ पर दर्द होने लगता है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है, जिनकी सहायता से हाथ जलने पर आप राहत पा सकते हैं।
1.किचन में काम करते समय हाथ जल जाने पर जले हुए स्थान पर आलू पीसकर लेप लगाने से जलन से राहत मिलती है।
2.दोस्तों किचन में काम करते समय हाथ जल जाने पर तुलसी के पत्तों का रस जले हुए स्थान पर लगाने से रा हत मिलती है, साथ ही त्वचा पर दाग भी नहीं रहता है।
3.किचन में काम करते समय हाथ जल जाने पर तिल को पीसकर जले हुए स्थान पर लेप लगाने पर तुरंत जलन और दर्द में राहत महसूस होती है।