खास पत्ते से बनाए गए हेयर मास्क से बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाया जा सकता है जानिए कैसे?
घर पर ही कुछ आसान और असरदार उपायों को अपना कर आप बालों की सही देखभाल कर सकते है जिससे आपके बाल बिना पार्लर के ही हेयर स्पा जैसे ही चमकदार, घने और लंबे दिखने लगेंगे।
वैसे तो बालों पर रसोई की तमाम चीजें लगाई जा सकती हैं,लेकिन आज हम आपको एक खास किस्म का पत्ते से बने घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे है,इन पत्तों का नाम है बेल, इन पत्तो का इस्तेमाल पूजा में भी होता हैं।
इन पत्तों से हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगाने पर आपको सैलून से कोई महंगा ट्रीटमेंट लेने जैसा अनुभव होगा।
इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले बेल के पत्तों को सुखा कर उसका पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है फिर तकरीबन 2 चम्मच पाउडर को लेकर बराबर पेस्ट बनाने के अनुसार नारियल का तेल मिलाना है,अब इस पेस्ट को उंगलियों में लेकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें, इसे बालों की लंबाई के हिसाब से ज्यादा मात्रा मे भी बनाया जा सकता है,फिर आधे घंटे के करीब सिर पर रखने के बाद इस मास्क को अच्छी तरह पानी से धो लेना है इस नुस्खे से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बाल घने भी दिखने लगते हैं।