हेयर कलर को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
फैशन की बात करे तो आए दिन बदलते रहते है। ट्रेंड के हिसाब से हर दिन कुछ न कुछ नया आता है। वैसे आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की तो इन्हे फैशन एक्सपेरिमेंट गर्ल कहा जाता है। क्योकि इनका ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही डिफरेंट होता है। अदा न केवल अपने ड्रेसिंग सेंस बल्कि कलरफुल हेयर कलर को लेकर भी चर्चा में रहती है। इन दिनों अदा वेब सीरीज 'द हॉलिडे' की शूटिंग के लिए मॉरीशस में हैं, जहां से उऩ्होंने अपने नए हेयर कलर की तस्वीर भी शेयर की।
एक बार फिर अदा अपने बालों को लेकर चर्चे में है, इस बार अदा ने बहुत डिफरेंट कलर करवाया है। इस बार उन्होंने बालों में तीन शेड्स डलवाएं-पर्पल, पिंक और ऑरेंज। अगर आप भी अपने बालो को यूनिक लुक देना चाहती है तो आप इस तरह से हेयर कलर करवा सकती है।
फिल्म 1920 की यह अभिनेत्री इससे पहले भी कई बार अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं। अगर आपको भी हेयर कलर कौरवाने का सौक है तो आप इनसे आईडिया ले सकती है।