मॉनसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या आम है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्‍हें सालोंभर बाल गिरने की समस्‍या से दो चार होना पड़ता है. बालों की इस समस्‍या को ठीक करने के लिए वे शैंपू बदलते हैं, तरह तरह के तेल बालों में लगाते हैं और हेयर मास्‍क आदि का प्रयोग करते हैं लेकिन बाल हैं कि झड़ना बंद ही नहीं होते. लेकिन आपको बता दें कि दरअसल कई बार हम अपनी ही गलतियों की वजह से ऐसी समस्‍याओं से घिर जाते हैं जिन्‍हें अगर हम बदल दें तो अपने आप ही बाल गिरना बंद हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम किन आदतों को बदलकर गिरते बालों को रोक सकते हैं.


1. कई बार हेयर वॉल्यूम को बेहतर दिखाने की कोशिश में हम उन प्रोडक्‍ट का प्रयोग करते हैं जो बालों को नुकसान पहुचा सकते हैं. इनके कई साइड इफेक्‍ट होते हैं जिसका एक कारण हेयर फॉल की समस्या है.

2.बालों के लिए ऑयलिंग एक जरूरी प्रक्रिया है. हम अगर शैंपू से पहले ऑयलिंग करें तो इसका बहुत ही बालों पर बहुत ही फायदा होता है.

3. कई बार हम गीले बालों में कंघी करते हैं जिससे जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं.

4. गीले बालों को लोग अक्सर तौलिए से रगड़कर पोंछते हैं. इससे बालों को नुकसान होता है और बाल के जड़ कमजोर होने लगते हैं.

Related News