आज के समय में खूबसूरत बल हर किसी का है सपना स्किन और बालो के लिए घरेलु नुस्‍खा बहुत असरदार होता है ,ये उपाय आपके बालों को इतना सुंदर बना देगा कि आपका मन बार-बार अपने सिल्‍की और शाइनी बालों को लहराने का करेगा। आज हम आपके एक ऐसा नुस्‍खा शेयर कर रहे हैं जिससे आपके बाल सुपर शाइनी हो जाएंगे।

सबसे पहले नीम का पौधा आसानी से आपको घर के आस-पास मिल जाएगा।
इस नुस्‍खे को बनाने के लिए नीम के पत्तों को तोड़कर फिर पत्तों को अच्‍छी तरह से धो लें
अच्‍छी तरह धोने के बाद नीम के पत्तोंको थोड़ा सा काट लें।
काटने के बाद इसे मिक्‍सर जार में डालकर थोड़े से पानी के साथ अच्‍छी तरह से पीसकर पेस्‍ट बना लें।
अब इसे किसी छलनी की मदद से अच्‍छी तरह से छान लें।
ऐसा करने से इसका पानी बिल्‍कुल अलग हो जाएगा और हमें नीम का पानी मिल जाएगा।
अब नीम के पानी को पैन में डालकर गैस पर रखकर आधा मिनट के लिए गर्म कर लें।
फिर इसे अच्‍छी तरह से ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक बाउल में अपनी पसंद का कोई भी शैंपू लेकर इसमें नीम का पानी मिलाकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
आप चाहे तो इसे शैंपू की बोतल में मिक्‍स करके भी रख सकती हैं।
वैसे भी बताया जाता है कि बालों में शैंपू का इस्‍तेमाल सीधा नहीं करना चाहिए बल्कि इसमें पानी मिलाकर करना चाहिए।
हमने इसमें नीम के पानी को मिलाया है।


इस्‍तेमाल का तरीका

इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में अपने स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर बालों को पानी की मदद से साफ कर लें।
आप इस उपाय का इस्‍तेमाल एक दिन छोड़कर कर सकती हैं।
ऐसा करने से नीम अपना पूरा काम करेगा और स्‍कैल्‍प को साफ करके जुओं, डैंड्रफ आदि को दूर करने की कोशिश करेगा और बालों को शाइनी बनाएगा।


Related News