इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से लोगों के हित में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब पीएम मोदी ने एक पोर्टल को लॉन्च कर जनता को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब पीएम सूरज पोर्टल लॉन्च किया है। इसकी सहायता से भारतीय नागरिक आसानी से बिजनेस लोन हासिल कर सकता है।

आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि पीएम सूरज पोर्टल का लाभ कौन से लोग उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से केवल वंचित वर्गों को लाभ मिलेगा। यानी इस पोर्टल के माध्यम से वंचित और दलित वर्ग के नागरिकों को रोजगार के लिए करीब एक लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा।

इस संबंध में बाकी जानकारी योजना की नोटफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगी। पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से वंचित वर्गों के लोगों को बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठनों के जरिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस राशि से व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। इसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

PC: amarujala

Related News