Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के रेट में भी हुआ इज़ाफा, जानें आगे का हाल
शुक्रवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है, आज सोने के दाम में 0.33 फीसदी प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ बाजार खुला. दूसरी तरफ चांदी की कीमत में 1.09 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.सोने की नई कीमत एमसीएक्स पर अगस्त वायदा के मुताबिक दाम 155 रुपए बढ़कर 47,113 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले गुरुवार को सोने के भाव में 1,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
बाजार में आज चांदी की नई 736 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 68,335 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के दाम में 3,800 रुपए प्रति किलोग्राम कमी देखने को मिली थी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में स्पॉट गोल्ड में 0.6 फीसदी की उछाल देखने को मिली. उछाल के साथ गोल्ड 1,784.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. गोल्ड के दाम में इस हफ्ते 5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है वहीं चांदी की कीमत 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.