Gold Price Today 15 December 2020: MCX पर सोने का फरवरी वायदा सोमवार को 49 हजार रुपये के नीचे 48939 पर बंद हुआ था, लेकिन आज ओपनिंग 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई है,फिलहाल गोल्ड में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है।

चांदी में भी आज हल्की तेजी दिख रही है, MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 200 रुपये की मजबूती के साथ 63660 रुपये प्रति किलो के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है. सोने ने इसी साल 57100 का उच्चतम स्तर भी छुआ था. इस हिसाब से सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर से 7000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता है।


दुनिया भर में सोने और चांदी की कीमतों में दबाव देखा जा रहा है, हालांकि जो बढ़त भी है वो उतनी ज्यादा नहीं है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चुका है, जिससे रिस्क सेंटीमेंट्स सुधरे हैं. रुपये की मजबूती और इक्विटी मार्केट में जारी रैली से भी सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव है।

Related News