पिछले चार दिनों से सोने-चांदी के हाजिर भाव में चल रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। आज देश भर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी दोनों गिरावट के साथ खुले। चांदी के रेट में आज सुबह 839 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी जा रही थी बाद में यह 667 रुपये गिरकर 65424 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

शुक्रवार को सर्राफा बाजारों 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव 51476 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 172 रुपये चढ़कर सस्ता होकर 51304 रुपये पर खुला। शाम को इसकी कीमत में सुधार हुआ और महज 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 51441 रुपये पर बंद हुआ। वहीं वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की चमक आज फीकी रही।


चार दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें गिरकर 52500 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गई है। पिछले कारोबार में सोना 52,643 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।वहीं एक किलोग्राम चांदी के भाव में 990 रुपये तक लुढ़क गए। पिछले कारोबार में चांदी भी 990 रुपये टूटकर 69,441 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जो 70,431 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Related News