अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 12 जुलाई 2021 को सोने के भाव में कमी दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज गिरावट का रुख रहा. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 67,911 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ.


दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,804 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

चांदी की कीमत में भी आज गिरावट का रुख रहा. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 300 रुपये गिरकर 67,611 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में आज ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ और ये 26.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Related News