पसीने की बदबू से पाना है छुटकारा तो देर किस बात की रसोई की ये चीजें है बड़ी काम की
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते मौसम में हर किसी को अपनी सेहत और ब्यूटी का खास ध्यान रखना चाहिए ऐसे में इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है जिसमें सबसे ज्याद लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते है वही ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए ये मौसम कई तरह की परेशानी लाता है इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाए करते पर उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए आज हम आपकों ऐेस टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से इस दुर्गंध को दूर कर सकते है पसीने की बदबू को दूर करने के लिए बॉडी स्प्रे की जगह आप घरेलू उपाय करें जो बेहद फायदेमंद भी माने गए है आइए जानते है उनसे बारे में..
अगर आप भी लगातर पसीने की समस्या से परेशान है तो आप उबटन का इस्तेमाल करें सप्ताह में कम से कम 2 बार नहाने से 10 मिनट पहले अपने शरीर पर बेसन और दही को मिलाकर उसका उबटन से तैयार किया हुआ पेस्ट लगा लें इसे लगाने से त्वचा साफ हो जाती है और और उसके बंद रोम छिद्र भी खुल जाते हैं और पसीने से आने वाली बदबू से छुटकारा भी मिलता है
इसी तरह आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते है आपकों बतादें की ये शरीर के अतिरिक्त पसीने को सोखने में मदद करता है यहीं नहीं इसमें ऐसे गुण भी मौजूद होते है जो बेक्टीरिया को मारकर प्राकृतिक इत्र की तरह काम करने में मददगार होती है आप बेकिंग सोडा और निम्बू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते है अब आप बदबू स्थान पर लगाए करीब पांच मिनट बाद वॉश करें जिससे आपकों राहत मिलेगी
इसके अलावा आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते है वैसे भी इसमे ऐसे कई गुण मौजूद होते है जो हमारी त्व्चा संबंधी कई तरह की अन्य समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते है इसमें शरीर के दुर्गंध से लडऩे के भी गुण मौजूद होते है नींबू के रस लगाने से बैक्टेरिया जल्दी नहीं पनपते है साथ ही दुर्गध दूर होती है