Head acne: इन देसी टिप्स से दूर करें सिर के मुंहासे, मिलेगी राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जिस तरह हमारे फेस पर मुंहासे होते हैं ठीक उसी तरह कई बार लोगों के सिर में भी मुंहासे होने लगते हैं, जिसके कारण तेज खुजली होने लगती है। हम आपको बता दें कि बालों को अच्छी तरह से न धोना, हेयर स्टाइल प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल करना, सिर में पसीना आने के कारण सिर में मुंहासे होने लगते हैं। आज हम आपको सिर के मुहांसों से राहत पाने के देसी नुस्खे बताने जा रहे हैं।
दोस्तों सिर के मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप 1 कटोरी में टमाटर का रस निकालकर रूई के टुकड़े से सिर के मुंहासों पर हल्के हाथ से लगा ले। करीब 1 घंटे के बाद सिर को माइल्ड शैंपू और पानी से धोकर साफ करें। नियमित इस नुस्खे का उपयोग करने पर सिर के मुहांसों की समस्या दूर हो जाएगी।
आयुर्वेद के अनुसार सिर में मुंहासे होने पर लहसुन की कुछ कलियों को पानी में उबालकर पानी को ठंडा कर ले और सिर में लगा कर करीब 30 मिनट बाद सिर को माइल्ड शैंपू से साफ कर ले। इस आयुर्वेदिक नुस्खे का रोजाना उपयोग करने पर सिर के मुहांसों की समस्या दूर होने लगेगी