Dark underarms: इन 2 घरेलू नुस्खों से आसानी से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अक्सर गर्मियों में लोग हाफ बाजू कपड़े पहनना पसंद करते हैं, लेकिन दोस्तों हाफ बाजू कपड़े पहनने पर कई लोगों के अंडर आर्म्स का कालापन लोगों को नजर आने लगता है जिस कारण उन्हें शर्मिंदगी से गुजरना पड़ जाता है। दोस्तों आज हम आपको अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के दो देसी और अचूक उपाय बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार 1 आलू को पीस कर अंडर आर्म्स पर लगा कर करीब 30 मिनट बाद साफ पानी से अंडर आर्म्स को गुनगुने पानी से इसे धो लें। रोजाना इस नुस्खे का उपयोग करने पर अंडर आर्म्स का कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा।
2.आयुर्वेद के अनुसार रोजाना बेकिंग सो डा और पानी को मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाकर 30 मिनट बाद साफ पानी से अंडर आर्म्स को धोने से भी कुछ ही दिनों में अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जाता है।