मजेदार जोक्स : पैसे वाला आदमी : आज मेरे पास 14 कार ,18 दुकाने ,4 बंगले है ,तुम्हारे पास क्या है?
आज के समय में टेक्नोलॉजी जितना विकास करती जा रही है उतना ही लोगो के पास समय की व्यस्तता होती जा रही है |लोग सुबह से लेकर रात भर दौड़ भाग में ही लगे रहते है साथ ही जीवन में ऐसी कई कठिनाईयां भी सामने आती रहती है जिससे हर दिन लोग जूझते है और ऐसे में टेंशन होना एक आम बात है लेकिन र टेंशन लेना एक हद तक तो सही है लेकिन अगर हम हद से ज्यादा तनाव लेते है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है |
आज के समय में हर कोई रोज रोज तनाव भरी जिंदगी से तंग आ चुका है और काम के प्रेशर में इतना ज्यादा ब्यस्त हो जाता है की तनाव भरी जिंदगी को ही अपना लेता है और हर रोज उसी तरह से जीने लगा है। लेकिन फिर भी कई बार ऐसा होता है की कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं। जी हां, जिसे पढ़कर आप हंसते हंसते पागल हो जाएंगे। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले
1.पत्नी- जब मैं “शादी” कर यहाँ आई थी ,तो घर में बहुत ही “मच्छर” थे..
अब बिलकुल “मच्छर” नही हैं, ऐसा क्यों ,पति- हमारी “शादी” होने के बाद “मच्छरों” ने ये
कहकर मेरा “घर” छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट “खून” पीने वाली आ गयी है..
हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं..
2.पति- सुनो जरा
पत्नी- चुप रहो, चैन से खाने भी नही देते, तुम्हें इतना भी नहीं पता कि खाते टाइम बात नही करते
खाना खाने के बाद, पत्नी- हां अब बोलो
पति- कुछ नहीं तेरी प्लेट में कॉकरोच था जिसे तुने खाना समझ कर खा लिया, ले अब बन मैडम
3.लड़का- शादी कर ले मुझसे ,लड़की- क्यों
लड़का- क्योंकि मेरे पिता जी गांव के सबसे बड़े आदमी है
शादी के बाद ,लड़की- तुने झूठ कहा मुझसे
लड़का- नही तो, मेरा बाप 105 साल है और इससे बड़ा इस गांव में कोई दूसरा आदमी नही है
4.एक छिपकली की नीलामी हो रही थी… पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख,तीसरी बोली थी- एक करोड़,इतने में जज साहब बोल पड़े
इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं।
तभी किसी ने कहा- जज साहब, इस छिपकली से बीवी डरती है… जज- अच्छा, 2 करोड़ की बोली मेरी तरफ से..
5.एक मारवाड़ी रात को गर्लफ्रैंड से मिलने गया।
जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया।
कमली : कौन है ? मारवाड़ी : मैं हूं।
कमली : मैं कौन ? मारवाड़ी : अरे उल्लू की पट्ठी, तू कमली और कौन।
6.एक बार एक दादा और दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया।
अगले दिन दादा फूल ले कर वहां पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे।
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से : आयी क्यों नही ? दादी शर्माते हुए : मम्मी ने आने नहीं दिया।
7.मरीज डाक्टर के पास गया, डाक्टर ने पूछा: कौन सा ग्रूप है आपका,
मरीज: नादान परिंदे,
डाक्टर : ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूँ, व्हाटस अप की औलाद।
8.पप्पू काफी देर से दूर खड़ी लड़की को घूर रहा था।
तंग आकर लड़की ने हाथ से थप्पड़ का इशारा किया।
पप्पू ने अपने दोस्त को कोहनी मारकर कहा :
ले आज फिर 4 बजे का टाइम फिक्स हुआ है।