अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें दिन भर बार-बार शौच जाना पड़ता है तो आप इस बात को नजरअंदाज ना करें क्योंकि हो सकता है कि यह किसी बड़ी बीमारी के लक्षण हो। हालांकि कहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक व्यक्ति को दिन में तीन बार शौच के लिए जाना चाहिए लेकिन नियम और प्राकृतिक और प्रैक्टिकल जीवन में कुछ अलग होता है और अक्सर हम दिन में एक से दो बार नियमित रूप से शौच जाते हैं।

फिर भी अगर ऐसा होता है कि दिन में आपको बार-बार शौच जाना पड़ता है तो ऐसे में आपको कहीं बीमारियों का खतरा हो सकता है ऐसे में यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है कि आप किस बीमारी से पीड़ित हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आप को यह सलाह है कि आप अपने डॉक्टर से तुरंत इस मामले को लेकर विचार विमर्श करें और अपने डॉक्टर से इसकी राय जरूर दें।

दिन में दो से तीन बार से ज्यादा शौच जाना इन समस्याओं का लक्षण हो सकता है-

आंत में सूजन या इन्फेक्शन की समस्या

हाइपरथायरायडिज्म के कारण

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम की समस्या

सीलिएक रोग की वजह से

अल्सरेटिव कोलाइटिस के कारण

जीवाणु या विषाणुओं का संक्रमण

पित्ताशय की थैली की समस्या

एंटीबायोटिक दवाओं का बहुत ज्यादा उपयोग

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि किसी ऐसे खाने के कारण आपका यह हुआ है तो आप इसे एक दो दिन इंतजार कर तो देख सकते हैं लेकिन अगर लंबे समय तक आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आपको अपने खाने में बदलाव करते हुए हाई फाइबर खाने का इस्तेमाल करना होगा ताकि आप को इस समस्या से जल्द से जल्द आराम मिल सके।

Related News