लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार जाने अनजाने में हमारे कपड़ों पर कुकिंग ऑयल का दाग लग जाता है जो काफी कोशिशों के बाद भी हटने का नाम नहीं लेता है। आज हम आपको कपड़े से कुकिंग ऑयल के जिद्दी दाग हटाने का एक अचूक और देसी तरीका बताने जा रहे हैं जो बिना कपड़े को नुकसान पहुंचाएं आसानी से कपड़े से कुकिंग ऑयल का दाग निकाल देगा। दोस्तों कपड़े से कुकिंग ऑयल का दाग निकालने के लिए आप कॉर्नस्टार्च या टेलकम के साथ डिटर्जेंट पाउडर का घोल तैयार करके कपड़े पर लगे कुकिंग आयल के दाग पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़कर कपड़े को हल्के हाथों से रगड़कर धो लें, ऐसे कपड़े पर लगा कुकिंग ऑयल का दाग निकल जाएगा।

Related News