इस दिवाली इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट से फेस्टिव लुक करें कंप्लीट
दिवाली पर कुछ ख़ास दिखना है तो आज हम आपको बहुत से ऑप्शन बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप दिवाली में खूबसूरत नज़र आ आ सकती है।एथनिक और ट्रेडिशनल ऑउटफिट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो आरामदायक होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी हैं और इनको पहनकर आप आसानी से अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
टॉप और स्कर्ट: दिवाली के लिए आप टॉप के साथ आप हैवी स्कर्ट लगा सकती है नहीं तो सिंपल लुक वाला लॉन्ग स्कर्ट पहन कर अच्छा दिख सकती हैं।
कुर्ती और प्लाज़ो: आज कल प्लाज़ो का क्रेज़ बहुत चल रहा है जो फ़ैशन से कभी बाहर हो नहीं सकता जो आपको आराम भी देता है। मार्किट में हर टाइप और रंग के प्लाज़ो उपलब्ध हैं आप उसके साथ एक कुर्ता लगा कर पहन सकती हैं।
साड़ी: फेस्टिवल में साड़ी बहुत ग्रेसफुल लुक देता है। महिलाओं के लिए यह अच्छा विकल्प है जो आपको नया लुक देगी ही साथ साथ भारतीय परंपरा के मुताबिक अच्छा भी रहेगा।