बिन मां की बच्ची को छाती से लगाकर पिता ने कराया 'ब्रेस्टफीड, देखे VIDEO
इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जिसके तहत हम बहुत बातो को जानते है, हल में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी बच्ची को खुद सीने से लगाकर 'ब्रेस्टफीड' करा रहा है। इस वीडियो को कम से कम 47 लाख लोग अब तक देख चुके हैं। तो चलिए जानते है कि ये युवक ऐसा क्यों कर रहा है।
8 सेकंड के इस वीडियो दिख रहा है कि पिता अपनी बच्ची को सीने से लगाए हुए हैं, और शर्ट के भीतर से बोतल के जरिए वे बच्ची को दूध पिला रहे हैं। क्योंकि बच्ची सीधे बोतल से दूध नहीं पी रही थी।
He said
"Her mama gone and she wouldn’t take the bottle, so I had to trick her"
This is so funny, i'm crying .
DAD of the YEAR pic.twitter.com/HVK7f8LbV6— StanceGrounded (@_SJPeace_) November 17, 2019
ट्विटर यूजर @_SJPeace_ (StanceGrounded) ने इस वीडियो ट्वीट किया और लिखा- उसकी की मां नहीं थी और वह बोतल से दूध पीना नहीं चाह रही थी, इसलिए मुझे इसे धोखा देना पड़ा.' यह इतना फनी है कि मैं रो रहा हूं. डैड ऑफ द ईयर.' अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो सच में आपके आंखो से असू निकल आएंगे।