पापा अपनी परी का बेटो से भी अधिक रखते है ख्याल, और भी सामने आई ये बात
लाइफस्टाइल डेस्क: घर में खुशियां बच्चों से ही आती है जिसके लिए हर अभिभावक अपने बच्चों का खास ध्यान रखते है छोटी से लेकर बड़ी परेशानी हर समय माता पिता उनके साथ खड़े नजर आते है बेटा हो या बेटी हर माता पिता के लिए समान होते है और उन्हे खूब प्यार करते नजर आते है पर कभी आपने देखा होगा की अक्सर लडक़ी कहती है की मै पापा की परी हंू बेटी का अपने पिता से लगाव वाकई सबसे अलग होता है, सिर्फ इतना ही नहीं पिता भी अपनी बेटी को बेटों से ज्यादा तवज्जो देते है जी हां ऐसे में बेटी कुछ ख्वाहिश करे और पिता उसे पूरी न करे ऐसा हो ही नहीं सकता आपकों बतादें की पिता अपनी बेटियों का बेटों की अपेक्षा अधिक ध्यान रखते है ये हकीकत भी है
जब कभी बेटी के रोने की आवाज उनके कानो पर पहुंचते है तभी पिता की बेचैनी बढऩे लगती है जी हां हम बात कर रहे है वैज्ञानिकों के एक रिसर्च के अनुसार क्योंकि पिता अपने बेटियों के प्रति अधिक भावुक होते है दरअसल, इसको लेकर रिसर्च की गई थी जिसमें 52 परिवारों से बातचीत की गई थी निष्कर्ष ये निकाला की पिता अपनी बेटियों के बारे में बात करते हुए सबसे अधिक भावुक होने लगे और अकेला महसूस करते है यद्यपि ऐसा व्यवहार करने पर बेटे को दिल में ये बातें महसूस होती है
यहीें नहीं उनके अनुसार यदि पिता अपने बेटे से अधिक रुखा व्यवहार करने के साथ बेटे को जुड़ाव महसूस नहीं करवा पाएगे तो बेटा उनसे दूर हो जाएगा वहीं एक्सपट्र्स ने पिता के तीनो व्यवहार उदासीन, खुश और दु:ख को एक तस्वीर में कैद किया और यह पाया कि अधिकतर पिता अपने बेटों के प्रति उदासीन नजर आते है