Fashion Tips: नई नवेली दुल्हन के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए ये साड़िया, हर खास अवसर पर मिलेगा खुसूरत लुक !
Photo Credit: HerZindagi
हम सभी एक्सीडेंट जानते हैं की साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। साड़ी के कई डिजाइन और वैरायटी आपको बाजार में आसानी से देखने को मिल जाती है बात अगर नहीं नवेली दुल्हन की की जाए तो इन्हें शादी के बाद ही कई तरह की रस्में भी निभानी पड़ती है जिसमें ज्यादातर साड़ी ही पहनी जाती है। वैसे तो साड़ी के कई डिजाइन आपको बाजार में देखने को मिल जाते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप एक खास लुक पा सकें तो आपको अपने वॉर्डरोब में इन साड़ियों को जरूर शामिल करना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं उन साड़ियों के बारे में जो नई नवेली दुल्हन को खास लुक देने में मदद करती है। आइए जानते है -
Photo Credit: HerZindagi
* सिल्क साड़ी डिजाइन :
सिल्क साड़ी लगभग हर फंक्शन के लिए बहुत ही परफेक्ट और रॉयल लुक देने वाली मानी जाती है आपको बता दे की इस साड़ी को Raw Mango द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको बाजार में लगभग₹2000 में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप अपने बालों के लिए सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।
Photo Credit:Jagran
* पेस्टल कलर साड़ी डिजाइन :
आपको बता दे की पेस्टल कलर अपने आप में ही काफी सोबर और क्लासी लुक देने में मदद करता है। बता दें की इस साड़ी को रचित खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप मॉडल लुक पाने के लिए कमर पर बेल्ट भी स्टाइल कर सकती है।
* सीक्वेन डिजाइन साड़ी :
बता की की सीक्वेन साड़ी ज्यादातर कॉकटेल नाइट पार्टी के लिए पहनी जाती है। ये साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड स्टड्स इयररिंग्स स्टाइल करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।