बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी प्यारी स्माइल से भी लाखों लोगों का दिल जीता है,खास बात ये है कि माधुरी दीक्षित अपने फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं,ऐक्ट्रेस हर तरह की आउटफिट को बेहद खूबसूरती से कैरी करती हैं।

हाल ही में उनका एलिगेंट ट्रेडिशनल लुक वायरल हुआ है, इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

लेटेस्ट फोटोशूट में, माधुरी ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं,माधुरी के ट्रेडिशनल लुक में पीले, नारंगी, लाल, नीले और भूरे रंगों के कई फूल हैं, इसके फूलों को धागे की कढ़ाई से सजाया गया है, इस लहंगे के साथ पैरट ग्रीन रंग की चोली है,एक्ट्रेस ने ब्लाउज को मैचिंग पैरट ग्रीन रंग के लहंगे के साथ पहना था जिसे फूलों से सजाया हैं।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि माधुरी का एथनिक लुक वायरल हुआ हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं,उनका हर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हैं।

डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा 10' के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत बांधनी लहंगे को कैरी किया था,रंगीन लहंगा चोली सेट में एकट्रेस काफी खूबसूरत दिखाई दी

खूबसूरत लहंगा-चोली पहने एक्ट्रेस का ये लुक डांडिया या गरबा नाइट के लिए परफेक्ट है

Related News