इंटरनेट डेस्क. आज के समय में हर महिला खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती है जिसके लिए वह कई तरह के आउटफिट्स कैरी करती है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए महिलाएं अलग अलग पैटर्न और लुक के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी करती है। आज के समय में टी लेंथ ड्रेस हर महिला की पसंद बनी हुई है। यह ड्रेस हर उम्र की महिला आसानी से कैरी कर सकती है और इस ड्रेस को किसी भी मौके पर कैरी किया जा सकता है आइए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं की टी लेंथ ड्रेस को किस तरह से कैरी किया जाना चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -

* यदि आप तीन लेंथ ड्रेस कैरी करने जा रही है तो आप को क्लासिक बनाने के लिए इसके साथ आप नेकलेस कैरी कर सकती है नेकलेस का यह एक्सपेरिमेंट आपको एक क्लास बुक देने का काम करेगा। और यदि आप सॉलि़ड कलर या प्लेन कलर की थी लेंथ ड्रेस कैरी कर रही है तो आप यह एक्सपेरिमेंट जरूर कर सकती है।

* अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं फुल लेंथ ड्रेस को कैरी करना ज्यादा पसंद करती है लेकिन किसी खास मौके के लिए आप लीलैंड ट्रेस कैरी कर सकती है और इसमें स्लिट लुक को शामिल करके आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इसी के साथ आप चाहे तो शॉर्ट स्लिट लुक या बिग स्लिट लुक को कैरी कर सकती है।

* इस तरह की ड्रेस को कैरी करते समय फुटवियर कॉन्बिनेशन का भी पूरा ध्यान रखें। सामान्य रूप से इस तरह की ड्रेस के साथ हेल्थ ज्यादा अच्छी लगती है लेकिन यदि आप व्हाइट रेड जेसी की लेंथ ड्रेस कैरी कर रही है तो फिर आप जहां तक हो सके मैचिंग कलर के ही हील्स कैरी करें।

* टी लेंथ ड्रेस को कैरी करने से पहले इसके प्रिंट का पूरा ध्यान रखें हमेशा फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस ही कैरी करनी चाहिए क्योंकि फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस हर किसी पर आसानी से सूट करती है। इस ड्रेस में आप का लुक आसानी से रिप्रेसिंग बनाने का काम करता है। आप स्ट्राइप्स, सेल्फ प्रिंट , पोल्का डॉट आदि कई तरह की ड्रेस कैरी कर सकती है।

Related News