Fashion tips: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के 5 लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स से बेहतर आईडिया पार्टी में दिखेंगे अट्रैक्टिव
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित बेशक 50 प्लस उम्र की हो गई हों, मगर फैशन और खूबसूरती के मामले में 25 प्लस उम्र वाले को भी मात देती है, हल ही में उन्होंने बहुत ही खुबसुआरत लहंगा पहना था और उसमे बेहद सुंदर और स्टाइलिश नजर आई। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर माधुरी के लगातार ट्रेडिशनल लुक्स देखने को मिल रहे हैं। अगर इस समर वेडिंग सीजन आपके घर में शादी है तो आप भी माधुरी के इन 5 ट्रेडिशनल लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं।
बात करे अभी हल में तो माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी द्वारा डिजाइन की हुई कस्टमाइज रेड साड़ी पहनी है। इस साड़ी को स्टाइल करने के लिए माधुरी दीक्षित ने मैचिंग बेल्ट भी कैरी की है। आप भी इस समर वेडिंग सीजन इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ मैटेलिक पिंक शेवरॉन लहंगा पहना है। वही गर्मियों के मौसम में शिफॉन फैब्रिक पर चिकनकारी वर्क वाला लहंगा पहनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।