फैशन जगत में डिजाइनर कपड़ों के अलावा रंगों का क्रेज भी बखूबी नजर आता है। यदि रंगों की बात करें तो हर कलर की अपनी अलग खासियत होती हैं। इनमें से कुछ कलर ट्रैंड व मौसम के हिसाब से फैशन से आउट व इन होते रहते हैं। अगर आप भी इस सीजन शादी करने जा रही हैं, तो अपनी शॉपिंग में लैवेंडर कलर को खास अहमियत दें।

अब आप सोच रही होंगी कि लैवेंडर कलर में ऐसी क्या खास बात है। तो देर किस बात की, चलिए हम आपको दिखाते हैं लैवेंडर कलर की ब्राइडल वियर व एक्सेसरीज जिनसे टिप्स लेकर आप भी ट्रैंड से अप टू डेट रह सकती हैं।

बता दें कि लैवेंडर कलर काफी स्टेबल, प्रिटी, ब्रिजी कलर हैं। सबसे बड़ी बात कि यह कलर काफी फ्रेश है, जो रिफ्रेशिंग लुक देता है। लैवेंडर कलर में आप डार्क और लाइट दोनों शेड्स का इस्तेमाल अपनी हिसाब से कर सकती है।

अगर बात फैब्रिक की करें तो लैवेंडर कलर में आप टूले से लेकर सिल्क फैब्रिक वाले आउटफिट का चयन कर सकती हैं। इतना ही नहीं लैवेंडर कलर में आप ज्वैलरी भी चूज कर सकती हैं, जिसे अपनी मेहंदी, हल्दी या कॉकटेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

Related News