गलती से भी इन 3 लोगो के घर में नहीं खाना चाहिए, नहीं तो नरक में मिलेगी जगह
हर मनुष्य के जीवन में रहन सहन के साथ साथ खान पान का भी महत्व है, बात करे पुराणों में लिखा हैं की हम जैसा खाना खाते हैं वैसा ही फल पाते हैं, भारत में रिवाज हैं की यहाँ पर लोग एक दूसरे को भोजन करने का न्यौता देते हैं लेकिन पुराणों के अनुसार आपको इन लोगो के घर का अन्न नहीं खाना चाहिए वरना आप पाप के भोगी हो जाते हैं और आपका मन भी आपके वश में नहीं रहता हैं।
1. जो औरत धर्म का काम नहीं करती हैं और अपने जीवन में सिर्फ अधर्म का काम करती हैं उसके हाथ से बना भोजन नहीं खाना चाहिए वरना उसके द्वारा किये गए पापो को आपको भी भुगतना पड़ेगा।
2. अगर कोई बीमार व्यक्ति हैं तो उसके घर खाना नहीं खाये क्योकि बीमार व्यक्ति के कीटाणु उसके घर में फैले रहेंगे और आपको भी शिकार बना लेंगे।
3. किन्नरों की अलग ही दुनिया होती हैं और किन्नरों को दान दिया जाता हैं इसलिए आप इनके घर में कभी भी भोजन ना करे वरना आप अधर्मी हो जायेंगे और आपके किये गए पुण्य के सभी काम खत्म हो जायेंगे।