Toothache relief tips: दांत दर्द की वजह से खाने-पीने और सोने में हो रही है परेशानियां, तो इन नुस्खों से पाए आराम
लाइफस्टाइल डेस्क। दांत दर्द एक ऐसी समस्या है जिसमें ना लोग चैन से खा पाते हैं और ना ही चैन से सो पाते हैं, क्योंकि दांत की वजह से दांत के साथ-साथ सिर में भी दर्द फैलने लगता है जिस वजह से नींद आना नामुमकिन सा हो जाता है। दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जो काफी लेट असर करती है। आज हम आपको दांत दर्द से छुटकारा पाने के कुछ आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं।
1.दांत दर्द से राहत पाने के लिए आप चुटकी भर हींग को मौसमी के रस में मिलाकर रूई से दर्द वाले दांत के पास रखें। इस नुस्खे से आपको दांत दर्द की समस्या में तुरंत राहत मिलेगी।
2.आयुर्वेद के अनुसार दांत दर्द की समस्या में राहत पाने के लिए आप हल्दी, नमक और सरसों के तेल को मिलाकर दर्द वाले दांत पर लगाए। इस नुस्खे से भी आपको दांत दर्द में राहत मिलेगी।