साल 2022 का वेडिंग सीजन चल रहा है।शादी के बंधन में बंधने वाले अधिकतर कपल अपनी लाइफ के सबसे खास मोमेंट यानी हनीमून को एंजॉय करने के लिए निकलेंगे।हनीमून पीरियड लाइफ का एक ऐसा पार्ट जिसकी चाहत अमूमन हर कपल को रहती है।अगर संभव हो, तो हर नए शादीशुदा जोड़े को हनीमून पर जरूर जाना चाहिए।इस खास मोमेंट में लोग ऐसी गलतियां करते हैं, तो रिलेशनशिप में लंबे समय तक खटास या झगड़े की वजह बन सकती है।आइये जाने कोनसी है वो गलतिया


गुस्सा रखें दूर: शादी के बाद रिश्ते में नयापन होता है, इसलिए कपल के बीच काफी हद तक पॉजिटिविटी बनी रहती है।लेकिन कभी-कभी पार्टनर गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं और हनीमून डेस्टिनेशन पर भी आपा खो देते हैं।गुस्से में किया गया ऐसा व्यवहार सामने वाला जीवन भर नहीं भूल पाता है।


खर्चे से न घबराएं: हनीमून पर कपल भले ही खास पल को एंजॉय करने गए हो, लेकिन शॉपिंग के बिना ट्रिप पूरी हो जाए ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।हालांकि, कई बार पार्टनर बजट ठीक होने के बाद भी खर्चा करने से बचते हैं।ये मोमेंट लाइफ में फिर दोबारा नहीं आएगा और आपकी ये गलती आगे चलकर भारी पड़ सकती है।


रोक-टोक: कपल में नेचर का अलग-अलग होना कॉमन है, लेकिन जरूरी नहीं है कि सामने वाला आपकी हर बात को मानने के पक्ष में हो।वाइफ को सेल्फी लेने से रोकना या फिर पहनावे पर सवाल उठाना एक तरह की गलती है।


होटल में ज्यादा समय बिताना: शादी के बंधन में बधने वाले जोड़े में लोगों को अपना-अपना व्यवहार होता है। किसी को घूमना ज्यादा पसंद होता है, वहीं कुछ इसके विपरीत होते हैं।हनीमून पर होटल में ही ज्यादा समय न बिताएं।ऐसे में आप मोमेंट को अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाएंगे।

Related News