क्या कोरोना वैक्सीन ने से महिलाओं की बच्चे पैदा करने वाली क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है? जानें
भारत में कोरोना अब काबू में आ रहा है और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी काफी तेज हो गई है। जहां एक ओर लोगों को वैक्सीन की किल्लत के कारण ये मिल नही पा रही है वहीं दूसरी ओर इसे लेकर भ्रम भी लोगों के मन में पैदा किया जा रहे हैं।
जब तक वैक्सिनेशन शुरू नही हुआ था तब भी इसे लेकर कई तरह की बातें उड़ाई गई थी जिस से शुरू में लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे। इसके बावजूद अब भी कुछ लोग अफवाहों को सच्चाई मानकर वैक्सीन लगवाने नहीं जा रहे। एक ऐसी ही अपवाह ये भी है कि ये वैक्सीन महिलाओं की बच्चा पैदा करने की क्षमता पर असर डालती है।
जोधपुर स्थित NIIRNCD के डायरेक्टर डॉ. अरुण शर्मा ने महिलाओं की बच्चे पैदा क्षमता पर बुरा असर पड़ने की बात को निराधार बताया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ये वैक्सीन महिलाओं की बच्चे पैदा करने की क्षमता पर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालती है। ये सिर्फ एक भ्रम है। इसलिए ऐसी बातों पर विश्वास ना करें और वैक्सीन लगवाएं।
आपको बता दें कि वैक्सीन महिलाओं की बच्चे पैदा करने वाली श्रमता को नुकसान नहीं पहुँचाती है और ये केवल एक अपवाह है। इसलिए आपको इन बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।