ग्लोइंग स्किन के लिए रोज सुबह करें केवल ये 3 काम, चेहरे पर जल्द दिखेगा निखार
हर स्किन केयर प्रोडक्ट आपके लिए उपयुक्त हो ये जरूरी नहीं है। कई बार किसी उत्पाद को इस्तेमाल करने से चेहरा मुलायम होने की बजाय रूखा बन जाता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में यूं भी स्किन ड्राय हो जाती है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए विशेषज्ञ एक खास स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं निखरी त्वचा पाने के लिए सुबह-सवेरे क्या करें –
चेहरे पर निखार बना रहे इसके लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। इनमें जो सबसे सरल उपाय है वो है चेहरे को सुबह-सुबह ठंडे पानी से धोना। पानी से चेहरा धोने के बाद फेस पर मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाने से भी चेहरे की खोई हुई चमक वापस लौट सकती है। स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को बेहद असरदार माना जाता है। उसके त्वचा के लिए ग्लिसरीन को भी कारगर माना जाता है।
चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाने में भी ग्लिसरीन फायदेमंद है। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और चेहरे पर ग्लो बना रहता है। न केवल निखार लाने बल्कि पिंपल्स और चेहरे की ड्रायनेस को खत्म करने में भी ग्लिसरीन मददगार है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरे में थोड़ा गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं और कुछ बूंदें ग्लिसरीन की डालें। इसे आप बोतल में बंद करके फ्रीज में डालकर रखें और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।