ICMR की सलाह गलती से भी इस वक़्त Painkillers का सहारा न लें
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR की सलाह है कि मौजूदा समय में जब कोरोना वायरस के मामले इतने ज्यादा फैल रहे हैं, ऐसे में सिरदर्द या बुखार होने पर आइबूप्रोफेन का सेवन न करें क्योंकि अगर आपका ये सिरदर्द या बुखार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुआ तो यह पेनकिलर दवा, बीमारी के लक्षण को गंभीर कर सकती हैं।
- हृदय रोग के मरीजों के लिए भी आइबूप्रोफेन दवा हानिकारक मानी जाती है
- इस दवा की वजह से जी मिचलाना, उल्टी, पेट में दर्द, ज्याद नींद आना, सांस लेने में दिक्कत महसूस होना, हार्ट बीट का तेज या धीमा हो जाना जैसे साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
हार्ट डिजीज, हाई बीपी के मरीज रहें ज्यादा सतर्क
ICMR ने कहा कि नहीं हाइपरटेंशन, डायबिटीज और हृदय रोग के मरीजों को सामान्य लोगों की तुलना में संक्रमण होने का खतरा अधिक नहीं है। लेकिन डायबिटीज और हृदय रोग के कुछ मरीज ऐसे जरूर हैं जिन्हें अगर ये संक्रमण हो जाए तो उनमें गंभीर लक्षण और जटिलताएं विकसित होने का खतरा अधिक होता है. इन मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।