लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय मेें हर लडक़ी अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद सतर्क रहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके ऐसे में देखा गया है की ज्यादातर लड़कियों को रेड ड्रेस बेहद पसंद होती है वह किसी भी खास मौके पर इन्हे पहनना पसंद करती है जिससे उनका टे्रडिशनल लुक नजर आ सके यहीं नहीं आजकल की यंग लड़किया वेस्टर्न आउटफिट में भी रेड कलर को चुनना पसंद करती है जो उन्हें और भी हॉट और सेक्सी बना देता है पर इसके साथ आपकों अपने मेकअप का खास ध्यान रखना चाहिए साथ ही लिप्स के शेडस कौनसे परफेक्ट होंगे ये बात भी हर लडक़ी को पता होना चाहिए इसलिए आज हम आपकों ऐसे लिपिस्टिक शेड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी रेड ड्रेस को ओर आकर्षित बनाते है आइए जानते है.


रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक सबसे परफेक्ट ऑप्शन होता है ऐसे में जब भी आप कभी रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक का लगाने की सोचे रहे है तो याद रखें की अपनी ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक ना लगा लें, बल्कि इसके कई 3.4 लाइट शेडों पर भी नजर रखें और इसके मैटी शेड्स की तरफ अपना रूख करें जो आपके लुक को खूबसूरत बनाए रखेगी


रेड ड्रेस के हिसाब से कुछ भी समझ नहीं आता है तो इसकी जगह आप आंख बंद करके न्यूड शेड यूज करें, रेड ड्रेस और न्यूड शेड का इस्तेमाल अगर किया है तो आंखों पर फ्लैशी आई मेकअप ही रखें वैसे इसको आप सिर्फ लाइम लाइट में रहने के लिए ही नहीं बल्कि कैंडल लाइट डिनर पर जाने के लिए भी इस्तेमाल करके अपने लुक को यूनिक बना सकती है

इसी तरह स्किन टोन काफी फेयर है और आप किसी खास कलर को सीधा अपने लिप्स पर लगाने के बारे में सोच रही है जो आपके लुक को खूबसूरत बनाए तो आप पिची लिप्स यूज करें जो अच्छा विकल्प है आकपों बतादें की यह आपके लिप्स को ब्लूम देने के साथ.साथ उन्हें नेचुरल रखने को भी काम करता है इसके अलावा रेड डे्रस पर आप लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकते है जो अट्रेक्टिव दिखाने में मदद करता है

Related News