लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आयुर्वेदिक दवाइयां और औषधियां हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होती है, इनसे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता और बीमारी का जड़ तक भी इलाज होता है। लेकिन दोस्तों हम आपको बता देंगे कुछ आयुर्वेदिक औषधियां ऐसी भी है, जिनका इस्तेमाल हमें बच्चों पर नहीं करना चाहिए। दोस्तों आमतौर पर छोटे बच्चों का इलाज करने के लिए हम देसी औषधियों का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ औषधियों से हमें बच कर रहना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छोटे बच्चों को किन आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह इनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कौन सी है यह आयुर्वेदिक औषधियां।

इन आयुर्वेदिक औषधियों का बच्चों को नहीं कराना चाहिए सेवन

दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार कुछ औषधिया ऐसी बताई गई है जिनका इस्तेमाल बच्चों को भूल से भी नहीं करना चाहिए।जानकारी के लिए बता दें कि हम आपको बता दें कि जयपला, स्नुही,विषमुष्टि/तिन्दुक/लकुच, दन्ती, पारसीक यवानी, अहिफेन, भांग, करवीर,अर्क,धतूरा, वत्सनाभ,गुंजा, सर्पविष, भल्लातक, श्रिंगीविश और लांगली ऐसी आयुर्वेदिक औषधि या है जिनका सेवन हमें बच्चों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन औषधियों को छोटे बच्चे झेल नहीं पाते हैं, जिस वजह से उनके लिए यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।

Related News