Mohanthal recipe: दिवाली पर घर बनाए लजीज मोहनथाल, घरवाले हो जाएंगे खुश
लाइफस्टाइल डेस्क। मोहनथाल बेहद स्वादिष्ट और लजीज मिठाई होती है जिसको बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। दोस्तों दिवाली पर लोग तरह-तरह की मिठाइयां बनाते हैं। आज हम आपको मोहनथाल बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप इस दिवाली पर स्वादिष्ट और लजीज मोहनथाल बना कर अपने घर वालों को खिला सकते हैं। दिवाली पर स्वादिष्ट मोहनथाल बनाने के लिए सबसे पहले आप बेसन, देसी घी और दूध मिलाकर नरम आटा गूंथ लें। अब अब कढ़ाही में देसी घी गर्म करके इसमें बेसन का आटा और मावा डालकर अच्छे से भूनकर मावा भूरा होने पर इसमें चाशनी मिलाकर करीब 3 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें। अब आप एक थाली में थोडा सा घी लगाक बेसन वाला मिश्रण डालकर ठंडा होने पर चोकोर आकार में काट लें। लो दोस्तों तैयार है आपकी स्वादिष्ट मोहन थाल मिठाई।अब आप इसे सूखे मेवों से गार्निश करके घर वालों को खिला सकते हैं।