इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बडी़ सौगात दी है। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया गया है। बैठक में मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

मोदी सरकार के इस कदम से केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता बढक़र अब 50 फीसदी हो गया है। अभी भत्ता 46 प्रतिशत मिल रहा था। मोदी सरकार का नया फैसला एक जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए लागू होगा।

सरकार के इस कदम से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। लगातार तीसरी छमाही डीए में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, सरकार के इस कदम से कर्मचारियों के टेक-होम सैलेरी पैकेज में इजाफा होना लगभग तय है। लोकसभा चुनाव से पहले इसे मोदी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

PC: livehindustan

Related News