लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में त्वचा पर रूखापन दिखाई देने लगता है, जिसका सबसे ज्यादा असर हमारे होठों पर दिखाई देता है। सर्दियों के मौसम में लोगों के होंठ फट जाते हैं। कई बार होठों पर दरारे दिखाई देने लगती है, जिसमें से खून भी निकलने लगता है। फटे होठों की वजह से अक्सर लोगों को दर्द और शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। आज हम आपको फटे होठों से छुटकारा पाने के कुछ देसी टिप्स बताने जा रहे हैं।

1.फटे होठों को मुलायम और सुंदर बनाने के लिए जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाए। इस देसी नुस्खे इस्तेमाल रोज करने पर कुछ ही दिनों में होंठों की दरारें भर जाएगी और होंठ खूबसूरत हो जाएंगे।

2.फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए रोज रात को सोते समय होठों पर शहद लगाकर उंगली से धीरे-धीरे मसाज करें और सुबह उठकर अपने फेस को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल नियमित तौर पर करने पर कुछ दिनों में आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे।

Related News