Covid Vaccination :1 मई से 18+ को लगेगा कोरोना का टीका, लेकिन उससे पहले जाने क्या है process
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच 1 मई से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दायरा और बड़ा होने जा रहा है। इस दिन से 18 वर्ष पूरा कर लेने वाले सभी लोगों को टीका लगना शुरू हो जायेगा। आपको बता दे सरकार की नई घोषणा के मुताबिक टीकाकरण अभियान में 18 साल की उम्र सीमा से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।
अगर आप टीकाकरण के योग्य हैं तो Co-WIN ऐप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आरोग्य सेतु पर भी रजिस्टर किया जा सकता है। Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। तरीका इस प्रकार है-
1. ऐप या वेबसाइट पर जाएं।
2. अपना मोबाइल नंबर डालें। एक OTP जाएगा।
3. OTP ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं।
4. नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें।
5. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और को-मॉर्बिडिटी है तो उसका सर्टिफिकेट अपलोड करें।
6. टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें।
7. एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं।
8. सीनियर सिटिजंस (60+ उम्र वाले) के लिए फोन से रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी है। इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा।
अगर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी है तो आपके पास टीकाकरण केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है। आप वह जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं फिर दिए गए समय और डेट पर जाकर टीका लगवाएं।