COVID-19: मोटापे से ग्रसित लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है कोरोना!
कोविड 19 एक ऐसा वायरस है जिसके खिलाफ अभी तक कोई इलाज या वैक्सीन नहीं आई है। जिसके वजह से ये बीमारी दिन पर दिन फैलता जा रहा है , और इससे बचने का एक मात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइज़र , लेकिन कब तक ऐसा ही चलता रहेगा, क्योकि इस माहमारी ने अब तक बहुत से लेगो की जान ले ली है।
कोविड 19 के खतरे से बचने के लिए इम्यूनिटी पर ध्यान देने को बोला जा रहा है, लेकिन कोरोना एक बीमारी सबसे ज्यादा बढ़ा सकती है और वो है मोटापा। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ब्रिटेन और भारत में हुए एक शोध के बाद वैज्ञानिक ये दावा कर रहे हैं। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने वज़न और कोरोना वायरस से जुड़े तथ्यों के बारे में गंभीरता से शोध की।
जिसमें पाया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होना, इंटेंसिव केयर, ठीक होना या मृत्यु होना, सभी में मोटापा एक बड़ा फैक्टर है यानि अगर किसी को इंफेक्शन हुआ तो ठीक होना, क्रिटिकल होना या मृत्यु होने में मोटापा एक बड़ा फैक्टर साबित होगा।