गर्मी में नजर आना चाहते है कूल तो सोनाक्षी के आउटफिट है बेस्ट ऑप्शन
इंटरनेट डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए जिसके लिए वह फैशन टे्रंड के अनुसार हर एक चीज का खास ध्यान रखती है ये भी है बदलते मौसम में भी आउटफिट को लेकर उसके ट्रेंड बेहद मायने रखते है जिससे आप किसी भी मौके पर कूल कूल नजर आ सके ऐसे में आजकल की ज्यादातर लड़कियां स्टाइल और ट्रेंड को कॉपी करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस से आइडियाज लेना पसंद करती है उन्हे एक्टे्रस का यूनिक डे्रसिंग स्टाइल बेहद पसंद आता है इस समर मौसम मेें आप ब्राइट से लेकर हल्के और सुकून देने वाले रंगों का चुनाव करके कूल नजर आ सकते है इसलिए आज हम आपकों बॉलिवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के डे्रसिंग स्टाइल के बारे में बता रहे जो इस मौसम आपकों कूल लूक देंगे साथ ही आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी
बॉलीवुड की ख्ूाबसूरत एक्ट्रेस अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि खूबसूरती और डे्रसिंग स्टाइल के कारण भी चर्चा में बनी रहती है वैसे तो सोनाक्षी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंकश् के प्रमोशन में बिज़ी हैं पर किसी भी मौके पर वियर किया उनका आउटफिट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है, इस दौरान उन्होंने बेहद ही यूनिक आउटफिट्स वियर किया जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आई, अगर आप भी इस मौसम में कूल नजर आना चाहते है तो आप भी उनकी तरह प्रिंटेड स्टाइल को ट्राई कर सकती है यहीं नहीं येलो कलर के क्रॉप टॉप, स्कर्ट और मैचिंग प्रिंट श्रग के साथ सोनाक्षी एक इंवेंट में नजर आई इस दौरान उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था
इसी तरह वह कई बार आउटिंग के दौरान यूनिक समर आडटफिट कैरी किए हुए भी नजर आ चुकी जिसमें वह बेहद खूबसूरत ही नहीं बल्कि कूल कूल भी नजर आई ऐसे में अगर आप भी इन्ही की तरह दिखना चाहती है या इन्हे बेहद पसंद करती है तो आप इनके डे्रसिंग स्टाइल से आइडियाज ले सकते है