Rekha Beauty Secrets: क्या है अभिनेत्री की खूबसूरती का राज़, 67 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
बीते जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 70 साल की उम्र के करीब पहुंच रही हैं, लेकिन आज भी बेहद ही खूबसूरत है और एवर ग्रीन ब्यूटी लगती हैं। कोई भी फंक्शन, कोई भी पार्टी हो वो अपने अंदाज में सबसे अलग नजर आती है। आज हम आपको रेखा के ब्यूटी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे वे फॉलो करती है।
रेखा का कहना है कि वे घरेलू उपचार में विश्वास करती हैं। वे हफ्ते में दो या तीन बार नारियल के तेल से अपने सिर की मालिश करती हैं। जिस से उनके बाल आज भी इतने खूबसूरत है।
वे दही, शहद और एग वाइट को मिलाकर हेयर पैक की तरह लगाती हैं। वे स्ट्रेटनर, कर्लर, हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करती।
रेखा पानी पीकर अपनी स्किन और बॉडी को हाइड्रेटेड रखती हैं। कहते हैं दिन भर में 3 लीटर पानी बॉडी टॉक्सिन्स फ्री रखता है। इसलिए इतना पानी रोजाना पीना चाहिए।
अरोमा थेरपी से रेखा की स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनी रहती है। रेखा अपनी स्किन पर असेंशियल ऑइल्स का उपयोग करती हैं।
रेखा कभी भी अपना मेकअप उतारे बिना सोने नहीं जातीं. खुद रिलैक्स करने से पहले वह अपनी स्किन के रिलैक्सेशन का ध्यान रखती हैं.