लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों मार्केट में मिलने वाले मसालेदार और क्रंची समोसे का स्वाद तो लगभग सभी लोगों ने लिया होगा, लेकिन चॉकलेट समोसे का स्वाद आपने शायद ही कभी लिया होगा। आज हम आपको चॉकलेट समोसा बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। चॉकलेट समोसा बनाने के लिए सबसे पहले आप चॉकलेट को पिघलाकर इनमें सूखे मेवे मिला ले। अब आप मैदे, तेल, कुटी हुई काली इलायची और पानी को अच्छे से मिक्स करके नरम आटा गूथ लें। अब आप इस आटे से छोटी-छोटी लोईया बनाकर समोसे के आकार में बेलकर चॉकलेट फिलिंग को भरकर पूरे मिश्रण से समोसे बनाकर गर्म तेल में हल्के सुनहरे होने तक तल लें। अब आप इनके ऊपर चॉकलेट डालकर गरमागरम ही परोसे।

Related News